Weather News: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में आज पड़ेंगी बौछारें, दिल्ली में बढ़ेगी तपन, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Weather News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 15 अप्रैल को मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. दिल्ली में तपन और बढ़ेगी. जानें आज मंगलवार को आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का हाल-
Weather Update

मौसम समाचार

Weather News: अप्रैल के बीच में ही देश के सभी राज्यों में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस बीच आज 15 अप्रैल को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो दिल्ली में तपन और बढ़ेगी. यानी लोगों को गर्मी झुलसाएगी. उत्तर प्रदेश में भी मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. पढ़ें आज का मौसम समाचार-

दिल्ली का मौसम समाचार

दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज मंगलवार को राजधानी दिल्ली में तपिश लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने वाली है. मंगलवार को दिनभर तेज धूप रहेगी और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. रात के समय न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

मध्य प्रदेश के 7 जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. मौसम विभाग ने मंगलवार को 7 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. आज शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है.

वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तेज गर्मी लोगों को परेशान करेगी. सोमवार को भी कई जिलों में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई, जबकि कई जिलों में तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान किया.

ये भी पढ़ें- लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने बताया किस दिन खाते में आएंगे पैसे

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार

मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है. एक द्रोणिका पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़ और दक्षिण तटीय ओडिशा तक फैली हुई है. इस कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है.

ये भी पढ़ें- मॉर्निंग वॉक या साइकिलिंग वजन घटाने के लिए क्या है बेहतर? जानिए इनके फायदे

उत्तर प्रदेश मौसम समाचार

उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम खुला हुआ रहेगा. इस कारण तेज धूप और तपन लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद हैं. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ज़रूर पढ़ें