Weather News: दिल्ली-MP में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, छत्तीसगढ़ में आज बारिश का अलर्ट

Weather News: दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड की वापसी हो गई है. वहीं, आज 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
cg weather

मौसम समाचार

Weather News: भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. ठंड ने जाते-जाते दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में वापसी कर ली है. आज छत्तीसगढ़ में ठंड का अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 फरवरी की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इस कारण पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

बीते कुछ दिनों से लगातार दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच शुक्रवार को अचानक गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा 8 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे ठंड बढ़ गई.

आज शनिवा को दिल्ली-NCR में आसमान साफ रहने की संभावना है. साथ ही दिल्ली में सामान्य तापमान रह सकता है. 24 फरवरी को हल्के बादल छा सकते हैं.

मध्य प्रदेश में ठंड की वापसी

मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने आज शनिवार को भोपाल-ग्वालियर में बादल छाने की संभावना जताई है. वहीं, इंदौर-उज्जैन में मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार को राजधानी  भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रायसेन, रतलाम, खजुराहो, नरसिंहपुर, उमरिया के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिस कारण ठंडक का एहसास हुआ.

ये भी पढ़ें- डेली डाइट में शामिल करें काला नमक, शरीर को होंगे ढेरों फायदे

छत्तीसगढ़ मे बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में आज मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज उत्तर-पूर्वी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इसके अलावा कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं.  

पहाड़ों पर बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक 24 फरवरी की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इस वजह से 25 फरवरी से 27 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 26-27 फरवरी को बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 27 फरवरी को बादल बरसने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें