Weather Today: दिल्ली में कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से हाल बेहाल
Weather Today: राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घना कोहरा भो लोगों की परेशानी बढ़ाए हुए है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण शीतलहर भी चल रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की बात कही है. आज 4 जनवरी को दिल्ली में कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक रहेगा. जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-
दिल्ली में कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक
शनिवार को दिल्ली में घना कोहरा और शीतलहर का डबल अटैक रहेगा. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी किया है. आज सुबह से ही राजधानी घने कोहरे की चादर ओढ़े हुए है. इस कारण विजिबिलिटी कम हो गई और लोगों की परेशानी बढ़ गई.
मौसम विभाग आज शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना भी जताई है. आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 5 जनवरी से 9 जनवरी तक तेज हवाएं और चलेंगी.
मध्य प्रदेश में छाया रहेगा कोहरा
मध्य प्रदेश में आज कड़ाके की ठंड और कोहरा लोगों को परेशान करेगा. मौसम विभाग ने शनिवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घना कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, जबलपुर, मैहर में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा शीतलहर और कड़ाके की ठंड का प्रकोप भी जारी रहेगा.
छत्तीसगढ़ मेंकैसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ठंड की वापसी हो गई है. सरगुजा संभाग के सभी जिलों में शीतलहर चल रही है. शुक्रवार को बलरामपुर सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ऐसा ही मौसम रहने की बात कही है. आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज हो सकती है.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. बिहार में भी तेज सर्द हवाएं चल रही हैं. साथ ही लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पंजाब और हरियाणा में भी कंपकंपनी वाली ठंडी पड़ रही है.