Weather Updates: MP-छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, दिल्ली में गर्मी के तीखे तेवर, पढ़ें आज का मौसम समाचार
बारिश का अलर्ट
Weather Updates: तपती गर्मी के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 2 अप्रैल को मौमस का मिजाज बदलने वाला है. दोनों राज्यों के अधिकतर जिलों में मौसम विभाग ने बारिश (Rain Alert) का अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में तपन और गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग ने आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. पढ़ें आज का मौसम समाचार (Today Weather Updates)-
दिल्ली मौसम समाचार
राजधानी दिल्ली में 2 अप्रैल को गर्मी और तपन परेशान करेगी. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा रहा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक दो-दिनों में दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी.
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज बदले हुए हैं. मौसम विभाग ने 2 अप्रैल को 24 से ज्यादा जिलो में बारिश की संभावना जताई है. आज भोपाल, जबलपुर, इंदौर, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, सतना, मैहर, उमरिया, डिंडौरी, सिवनी, मंडला, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, खंडवा, बैतूल, नरसिंहपुर, खरगोन और बड़वानी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ओले का अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया है.
छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने 2 और 3 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में दो दिनों तक लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिलेगी. मंगलवार को प्रदेश में सबसे गर्म राजनांदगांव रहा, जहां का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रायपुर का तापमान 38.4 डिग्री, बिलासपुर में 37.4 डिग्री और दुर्ग में 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
क्यों बदला मौसम का मिजाज?
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक टर्फ दक्षिणी छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ-मराठवाड़ा के पास से गुजर रही है. इसके अलावा साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है. इस वजह से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है.