महाकुंभ में ‘घिनौना खेल’, नहाती महिलाओं के वीडियो का सोशल मीडिया पर हो रहा है गोरखधंधा! एक्शन में सरकार
महाकुंभ
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम की पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. लेकिन इस साल एक शर्मनाक मामला सामने आया है जो हर किसी को चौंका देने वाला है! अब तक 55 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ में स्नान कर चुके हैं. हालांकि, इस विशाल आस्था के पर्व में कुछ लोग नारी के सम्मान का गलत फायदा उठा रहे हैं. महिलाएं जो महाकुंभ में स्नान करने आई हैं, उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ का कुछ अराजकतत्व गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. कैसे?
कुछ लोग महिलाओं की स्नान करते हुए तस्वीरें खींच रहे हैं और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इन तस्वीरों को बेचने का भी दावा किया जा रहा है. ये अराजकतत्व महिलाओं के नहाते हुए, कपड़े बदलते हुए तक के वीडियो और फोटो बनाकर उनका टेलीग्राम पर सौदा कर रहे हैं. मतलब, पूरी नारी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली ये घटनाएं सामने आ रही हैं.
यूपी पुलिस का रुख
मामला बढ़ते देख यूपी पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया है और अति गंभीर इस मुद्दे पर कार्रवाई की बात कही है. प्रयागराज महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने स्पष्ट किया है कि पुलिस ऐसे संदिग्ध सोशल मीडिया प्रोफाइल्स और टेलीग्राम ग्रुप्स की पहचान कर रही है. उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और उन्हें कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये अशोभनीय और संवेदनशील मामला है, और महाकुंभ में नारी के सम्मान की रक्षा करने में बीजेपी पूरी तरह नाकाम रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में पुण्य कमाने आई महिलाओं की तस्वीरों का खुलेआम व्यापार हो रहा है. ये सरकार का कर्तव्य था कि वो नारी सम्मान की रक्षा करती, लेकिन सरकार ने इसे नज़रअंदाज किया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से GST कमाकर इस गोरखधंधे का हिस्सा नहीं बन रही?
यह भी पढ़ें: उन्नाव जेल में महाकुंभ! प्रयागराज से आया संगम का पानी, कैदियों ने किया पवित्र स्नान
अब तक 101 अकाउंट्स पर कार्रवाई
वहीं दूसरी ओर महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्र्र्रामक पोस्ट करने वाले 10 प्रकरणों में शामिल 101 अकाउंट्स पर पुलिस ने अब तक कार्रवाई की है. बुधवार को भी एक सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान के वीडियो को महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाने वाली पोस्ट का खंडन किया गया. इस मामले में 26 सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध कोतवाली कुंभ मेला में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत से अब तक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अफवाह वाली पोस्ट करने वाले 101 अकाउंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है.
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है?
आपको जानकर हैरानी होगी कि कई वीडियो और फोटो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वो असल में पुराने हैं. इन्हें कुंभ के वीडियो के तौर पर गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है. ये ना तो कुंभ के हैं, ना ही प्रयागराज के, लेकिन कुछ लोग इन्हें कुंभ का हिस्सा बताकर वायरल कर रहे हैं. अब ये मुद्दा सिर्फ एक सुरक्षा चिंता नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी बन चुका है. हर किसी को एकजुट होकर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करनी होगी.