भारत के 8 सबसे महंगे स्कूल, फीस जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Expensive Schools in India: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित सिंधिय स्कूल बेहद शानदार है. ग्वालियर किले में मौजूद है. खेल की समुचित व्यवस्था है. यहां 22 खेल के मैदान हैं. यहां की सालाना फीस 12 लाख रुपये है.
Written By
विनय कुशवाहा
|
Last Updated: Nov 06, 2025 08:00 PM IST
वुडस्टॉक स्कूल: ये स्कूल उत्तराखंड के मसूरी में स्थित है, जो 250 एकड़ एरिया में फैला हुआ है. इस स्कूल की सालाना फीस 15 से 17 लाख रुपये है.
दून स्कूल: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित इस स्कूल से बड़े-बड़े राजनेता, फिल्मी स्टार और वैज्ञानिक तक पढ़े हुए हैं. यहां भारतीयों के लिए 12.5 लाख और विदेशियों के लिए 14 लाख रुपये फीस है.
सिंधिया स्कूल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित स्कूल ये बेहद शानदार है. ग्वालियर किले में मौजूद है. खेल की समुचित व्यवस्था है. यहां 22 खेल के मैदान हैं. यहां की सालाना फीस 12 लाख रुपये है.
गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल: तमिलनाडु के हिल स्टेशन ऊंटी में स्थित इस स्कूल की वार्षिक फीस 6 से 10 लाख रुपये है. इसका परिसर करीब 70 एकड़ का है.
मेयो कॉलेज: राजस्थान के अजमेर में स्थित इस स्कूल में भारतीयों के लिए 6.5 लाख और अनिवासी भारतीयों के लिए 13 लाख रुपये सालाना फीस है. इसे 'भारत का ईटन' भी कहा जाता है.
इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल: मुंबई में स्थित इस स्कूल की वार्षिक फीस 10 लाख रुपये है.
स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित इस स्कूल की फीस 9 लाख रुपये प्रति वर्ष है.
वेल्हम गर्ल्स स्कूल: देहरादून में स्थित इस स्कूल की फीस 8.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है.