बेटी सारा के साथ वाराणसी पहुंचीं सचिन तेंदुलकर की पत्नी, बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद
Anjali and Sara Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर सोमवार को वाराणसी पहुंचीं. जहां दोनों ने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना की.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Nov 18, 2025 01:54 PM IST
अंजलि और सारा तेंदुलकर सोमवार को वाराणसी पहुंचीं. उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजन किया.
दोनों ने काशी के अन्य मंदिरों में भी दर्शन किए. उनका दौरा पूरी तरह निजी बताया गया.
मंदिर प्रशासन ने उनका अभिनंदन किया. उन्हें रुद्राक्ष की माला और स्मृति चिह्न भेंट किए गए.
पं. श्रीकांत मिश्रा ने उनका पूजन कराया. उन्होंने सादगी से पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया.
मंदिर प्रशासन ने उनका अभिनंदन किया. उन्हें रुद्राक्ष की माला और स्मृति चिह्न भेंट किए गए.
स्थानीय लोगों ने उनके साथ तस्वीरें और वीडियो साझा किए. यह सब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
उनकी किसी मन्नत के कारण यह यात्रा हुई. मन्नत के विषय में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया. इसे पूरी तरह निजी रखा गया.
अंजलि और सारा को बदली हुई काशी बहुत पसंद आई. विशेषकर कॉरिडोर का नया रूप उन्हें प्रभावित कर गया.