टमाटर ही नहीं इन फसलों के मामलों में भी एमपी है नंबर वन
MP News: मध्य प्रदेश कुल मसालों के उत्पादन में पहले स्थान पर है, यहां 54.16 लाख टन मसालों का उत्पादन किया जाता है. देश की 51 फीसदी अलसी मध्य प्रदेश में उत्पादित की जाती है
Written By विनय कुशवाहा
|
Last Updated: Aug 30, 2025 04:36 PM IST
1 / 8
मध्य प्रदेश को टमाटर के उत्पादन में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. साल 2024-25 में एमपी में 36 लाख, 94 हजार, 702 मीट्रिक टन उत्पादन हुआ.
2 / 8
टमाटर के अलावा और भी कई फसल हैं जिनके उत्पादन में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है.
3 / 8
एमपी में देश का सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादन होती है. साल 2023-24 में 5.47 मिलियन टन उत्पादन हुआ. इसी कारण एमपी को सोया स्टेट कहा जाता है.
4 / 8
प्रदेश में देश का 62 फीसदी लहसुन का उत्पादन किया जाता है. इसी के साथ एमपी पहले स्थान पर है
5 / 8
राज्य में देश का कुल 26.09 फीसदी चना उत्पादित किया जाता है
6 / 8
देश का 15 प्रतिशत मक्का मध्य प्रदेश में ही उत्पादित किया जाता है
7 / 8
मध्य प्रदेश कुल मसालों के उत्पादन में पहले स्थान पर है, यहां 54.16 लाख टन मसालों का उत्पादन किया जाता है.
8 / 8
देश की 51 फीसदी अलसी मध्य प्रदेश में उत्पादित की जाती है.