रियल टाइम ट्रांसलेशन और एडवांस्ड ANC के साथ लॉन्च हुए AirPods Pro 3, जानें कीमत
AirPods Pro 3: Apple ने नए AirPods Pro 3 लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया के बेस्ट ANC TWS हैं. ये पिछले वर्जन AirPods Pro 2 (2023) के बाद लॉन्च हुए हैं.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 10, 2025 10:25 PM IST
Apple ने नए AirPods Pro 3 लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया के बेस्ट ANC TWS हैं.
इनमें वॉयस ट्रांसलेशन और हार्ट ट्रैकिंग फीचर मौजूद है. AirPods Pro 3 को IP57 स्वेट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है.
ये पिछले वर्जन AirPods Pro 2 (2023) के बाद लॉन्च हुए हैं.
नया रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर इस की सबसे खास बात है. यह कई भाषाओं का अनुवाद करके बातचीत आसान बनाता है.
सामने वाला व्यक्ति अपनी भाषा बोलेगा और यह आपकी भाषा में सुनाएगा.
आपकी भाषा को यह सामने वाले की भाषा में भी कन्वर्ट कर सकता है.
बेहतर फिटिंग के लिए कंपनी ने 10,000+ 3D ईयर स्कैन एनालाइज किए हैं. इसमें पांच साइज के ईयर टिप्स दिए जाएंगे.
भारत में इसकी कीमत ₹25,900 है और सेल 19 सितंबर से शुरू होगी.