अर्जुन तेंदुलकर की हुई सगाई, जानिए कौन हैं सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया चंडोक
Arjun Tendulkar-Sania Chandhok: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 13 अगस्त को मुंबई में एक निजी समारोह में सानिया चंडोक (Sania Chandhok) के साथ सगाई कर ली. यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और प्रशंसक अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक के बारे में जानने को उत्सुक हैं. सानिया मुंबई के मशहूर कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनकी अपनी एक अलग पहचान है.
Written By
निधि तिवारी
|
Last Updated: Aug 14, 2025 12:29 PM IST
25 साल के क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई में एक निजी समारोह में सानिया चंडोक के साथ सगाई की. इस समारोह में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और दोस्त शामिल थे.
सानिया चंडोक मुंबई के मशहूर कारोबारी रवि घई की पोती हैं. उनका परिवार हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है, जो इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिक है. सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
सानिया और अर्जुन की सगाई एक प्राइवेट लेकिन ग्लैमरस समारोह था. इसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें सानिया और अर्जुन की जोड़ी को प्रशंसकों ने खूब सराहा है.
सानिया ने अपने परिवार के कारोबार से अलग अपनी राह चुनी. वह मुंबई में 'मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर' की संस्थापक और डायरेक्टर हैं, जो पालतू जानवरों के लिए प्रीमियम स्किनकेयर और स्पा सेवाएं प्रदान करता है. वह एक एनिमल लवर हैं और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं.
सानिया चंडोक और अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर के बीच गहरी दोस्ती है. दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, और सारा ने सानिया को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया हुआ है. मार्च 2025 में जयपुर में एक शादी समारोह की तस्वीरें सारा और सानिया ने सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जो अब फिर से वायरल हो रही हैं.
यह सगाई न केवल अर्जुन और सानिया की जोड़ी की शुरुआत है, बल्कि मुंबई के दो बड़े परिवारों-तेंदुलकर और घई-का मिलन भी है. घई परिवार का कारोबार होटल और आइसक्रीम इंडस्ट्री में फैला हुआ है, और उनकी विरासत को रवि घई ने मिडिल ईस्ट तक विस्तार दिया है.
सानिया सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, जिसमें केवल 805 फॉलोअर्स हैं. वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और बिजनेस समझ को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं.
सगाई की खबर के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने अर्जुन और सानिया को बधाई दी. कई यूजर्स ने इसे 'पावर कपल' करार दिया, क्योंकि दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड में मेहनत और समर्पण के लिए जाने जाते हैं. 'एक्स' पर इस खबर ने ट्रेंड कर रहा है.
अर्जुन तेंदुलकर एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट-ए, और 24 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमशः 37, 25, और 27 विकेट लिए हैं.