लैपटॉप चलाते हुए ना करें ये तीन गलतियां, नहीं तो होगा महंगा खर्चा
Laptop Tips: आज के समय में लैपटॉप पढ़ाई, ऑफिस और एंटरटेनमेंट का जरूरी हिस्सा बन चुका है, इसलिए लोग चाहते हैं कि उनका लैपटॉप लंबे समय तक सही चले.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Jan 21, 2026 05:43 PM IST
महंगे और अच्छे ब्रांड के लैपटॉप भी गलत आदतों की वजह से जल्दी खराब हो सकते हैं, जिससे हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ओरिजिनल चार्जर खराब होने पर लोग अक्सर सस्ते या नकली चार्जर इस्तेमाल करने लगते हैं, जो लैपटॉप के लिए सबसे खतरनाक साबित हो सकता है.
लोकल चार्जर से वोल्टेज बैलेंस सही नहीं रहता, जिससे बैटरी और मदरबोर्ड खराब होने का खतरा बढ़ जाता है.
कई मामलों में नकली चार्जर से ओवरहीटिंग या शॉर्ट सर्किट की समस्या हो सकती है, इसलिए हमेशा सर्टिफाइड या कंपनी का चार्जर ही इस्तेमाल करना चाहिए.
लैपटॉप को बिस्तर, तकिया या गोद में रखकर चलाने से एयर वेंट बंद हो जाते हैं, जिससे अंदर की गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती.
लगातार ओवरहीटिंग से प्रोसेसर और ग्राफिक्स चिप खराब हो सकती है, इसलिए लैपटॉप को हमेशा सपाट और हार्ड सतह पर रखना चाहिए.
काम करते समय चाय, कॉफी या पानी पास में रखना आम आदत है, लेकिन यह लैपटॉप के लिए बहुत जोखिम भरा हो सकता है.
थोड़ी सी लिक्विड स्पिल से कीबोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो सकता है, और कई बार लैपटॉप पूरी तरह बंद भी हो जाता है.