देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल हुआ छत्तीसगढ़, आयुष्मान योजना के तहत हुआ इतने मरीजों का इलाज, जानें रैंक
Ayushman Yojana: देश की जनता को बेहतर इलाज सुविधाएं देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का इलाज हुआ है कि प्रदेश ने देश के टॉप-5 राज्यों में जगह बना ली है. जानें छत्तीसगढ़ की रैंक क्या है-
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Aug 04, 2025 04:07 PM IST
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के जरिए देश भर में मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जाती है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 77 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज हुआ है.
इस आंकड़े के साथ छत्तीसगढ़ ने देश भर में टॉप-5 राज्यों में चौथी रैंक हासिल की है.
पहले नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 1.1 करोड़ से ज्यादा मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ मिला.
दूसरे नंबर पर कर्नाटक है. यहां 1 करोड़ से ज्यादा मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ मिला.
इसके बाद तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है, जहां 78 लाख मरीजों को लाभ मिला है.
चौथे नंबर पर छत्तीसगढ़ है, जहां 77 लाख से ज्यादा मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ मिला है.
पांचवें नंबर पर केरल है, जहां 71 लाख से ज्यादा मरीजों का लाभ मिला.
खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ टॉप-5 राज्यों में मध्य भारत का अकेला राज्य है. बाकी सभी राज्य दक्षिण भारत के हैं.