ये हैं बस्तर के फेमस आर्ट, जिनकी देश-विदेशों में हैं डिमांड, जानें खास बातें

Bastar traditional art: छत्तीसगढ़ के बस्तर की मशहूर कलाओं में ढोकरा, टेराकोटा, बेल मेटल और काष्ठ कला शामिल हैं, जिनका दुनियाभर में नाम है. ये पारंपरिक शिल्प पीतल, मिट्टी, लकड़ी और धातु से बनाए जाते हैं, जिनमें जनजातीय संस्कृति, देवी-देवता और जानवरों के नक्काशीदार रूप उकेरे जाते हैं.

ज़रूर पढ़ें