Bastar Tourism: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट है बस्तर ये जगहें, जहां की खूबसूरती देखने आते हैं विदेशी पर्यटक
Bastar Tourism: छत्तीसगढ़ से सबसे खूबसूरत जिलों की बात की जाए, तो सबसे पहले बस्तर का नाम सामने आता है. बस्तर अपने सांस्कृतिक इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेसम है. जिसकी खूबसूरती को देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं. आइए यहां के फेमस जगहों के बारे में जानते हैं, जहां आप ठंड में घूमने जा सकते हैं.
Written By
श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Dec 02, 2025 12:44 PM IST
छत्तीसगढ़ के सबसे खूबसूरत जिलों की बात की जाए, तो सबसे पहले बस्तर का नाम सामने आता है, क्योंकि यह प्रदेश का सबसे बड़ा आदिवासी इलाका माना जाता है.
बस्तर अपने सांस्कृतिक इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेसम है. जिसकी खूबसूरती को देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं. यहां की कई फेमस जगह हैं, जो ठंड में घूमने के लिए बेस्ट है.
चित्रकोट जलप्रपात - ये भारत का सबसे चौड़ा जलप्रपात माना जाता है. यह सर्दियों के दिनों लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसे नियाग्रा जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है.
तीरथगढ़ झरना - देश के सबसे मनमोहक झरनों की तो सबसे पहले लोग तीरथगढ़ झरना का नाम जहन में लाते हैं. सर्दियों के दिनों में यहां पिकनिक मनाने के लिए लोग आते रहते हैं.
कुटुमसर गुफा - बस्तर में कुटुमसर गुफा भारत की सबसे खूबसूरत गुफाओं में से एक मानी जाती है. गुफा के अंदर स्टैलेग्माइट्स की मौजूदगी के कारण बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं.
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान - देश के सबसे घने जंगलों में से एक माना जाता है. यह उद्यान कई झरनों और चूना पत्थर की गुफाओं का घर है. यहां पर आपको स्थानीय और दुर्लभ बस्तर पहाड़ी मैना देखने को मिलती है.
कैलाश गुफा - इसके पास एक कैलाश गुफा है, जो कि बस्तर की सबसे पुरानी गुफा मानी जाती है. इस गुफा की खोज 1993 ई. में हुई थी. तभी से इसकी चूना पत्थर की संरचनाएं पर्यटकों को अपनी ओर खींचे चली आती हैं.