28 सितंबर को मुंबई में हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में मिथुन मन्हास को नया अध्यक्ष चुना गया. उनसे पहले यह जिम्मेदारी रोजर बिन्नी और बीच में कुछ समय तक राजीव शुक्ला ने भी संभाली थी.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 28, 2025 05:23 PM IST
1 / 8
28 सितंबर को मुंबई में हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में मिथुन मन्हास को नया अध्यक्ष चुना गया. उनसे पहले यह जिम्मेदारी रोजर बिन्नी ने संभाली थी.
2 / 8
बीसीसीआई का अध्यक्ष पद बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है क्योंकि यह दुनिया के सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड में टॉप पोजिशन है.
3 / 8
बीसीसीआई अध्यक्ष को किसी कर्मचारी की तरह मासिक वेतन नहीं मिलता है. यह पद "ऑफिस-बेयरर" की श्रेणी में आता है, इसलिए केवल भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं.
4 / 8
विदेशी दौरों पर अध्यक्ष को प्रतिदिन 1000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 84,000 रुपये) का अलाउंस दिया जाता है. वहीं भारत में यात्रा या बैठकों के लिए 30 से 40 हजार रुपये तक का भत्ता मिलता है.
5 / 8
बीसीसीआई अध्यक्ष को भारत और विदेश में बिजनेस या फर्स्ट क्लास ट्रेवल की सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही वे फाइव-स्टार होटलों में रहने के हकदार होते हैं.
6 / 8
किसी भी आधिकारिक काम के लिए अध्यक्ष को अलग से भत्ता भी मिलता है. इस वजह से पद से जुड़ी सुविधाएं किसी बड़े सरकारी अफसर से भी अधिक मानी जाती हैं.
7 / 8
बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. इसकी कुल नेटवर्थ लगभग 2.5 बिलियन डॉलर (18,760 करोड़ रुपये) आंकी गई है.
8 / 8
बीसीसीआई की कमाई का बड़ा हिस्सा आईपीएल से आता है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय व घरेलू मीडिया राइट्स और स्पॉन्सरशिप भी अहम स्त्रोत हैं.