इस सर्दी कर रहे हैं घूमने का प्लान? बस्तर की ये जगहें हैं परफेक्ट हॉलिडे स्पॉट, देखें पूरी लिस्ट
अगर आप प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं और कुछ देर के लिए शोर भरी जिंदगी से दूर सुकून का अनुभव करना चाहते हैं, तो बस्तर का तिरिया गांव आपके लिए परफेक्ट जगह है.
जगदलपुर से महज 40 किलोमीटर दूर कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित कुटुमसर गुफा सर्दियों में घूमने के लिए परफेक्ट जगह है.
ये अनोखी गुफा जमीन के 55 फीट नीचे स्थित है. इसकी लंबाई कुल 300 मीटर है. खास बात ये है कि ये गुफा घूमने के लिए केवल 15 अक्टूबर से 15 जून तक खुलती है.
बस्तर के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित तीरथगढ़ जलप्रपात नगर के सबसे खूबसूरत जल प्रपातों में से एक है. यहां लगभग 100 फिट की ऊंचाई से पानी गिरता है.
ठंड के मौसम में तीरथगढ़ जलप्रपात बहुत सुहाना लगता है. इस समय बहुत से पर्यटक यहां पिकनिक मनाने पहुंचते है. ये जलप्रपात जगदलपुर से लगभग 40 किमी दूर है.
अगर आप प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं और कुछ देर के लिए शोर भरी जिंदगी से दूर सुकून का अनुभव करना चाहते हैं, तो बस्तर का तिरिया गांव आपके लिए परफेक्ट जगह है.
प्रकृति की गोद में बसे इस गांव में आप आदिवासी जीवनशैली को करीब से देख सकते हैं. इतना ही नहीं यहां आप बांस राफ्टिंग का आनंद भी ले सकते हैं.
भारत के मिनी नियाग्रा फॉल के नाम से प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात में 90 फीट से गिरते पानी का मनमोहक दृश्य देखते ही बनता है. ठंड के मौसम में आप यहां कैंपिंग कर रात बिता सकते हैं.
इतना ही नहीं, आप सुबह के समय यहां के स्थानीय बाजार का भी आनंद ले सकते हैं. ये जलप्रपात जगदलपुर से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.