देश का अजब-गजब रेलवे स्टेशन, एक कदम से बदल जाती है राज्य की सीमा, प्लेटफॉर्म पर दो राज्यों में खड़ी होती है ट्रेन
Bhawani Mandi Railway station: इस स्टेशन में टिकट लेने के लिए राजस्थान में खड़े होना पड़ता है, लेकिन टिकट देने वाला क्लर्क एमपी में बैठता है. यह रेलवे स्टेशन पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है
Written By
विनय कुशवाहा
|
Last Updated: Aug 18, 2025 04:46 PM IST
भवानी मंडी रेलवे स्टेशन दो राज्यों की बॉर्डर पर स्थित है. इसका आधा हिस्सा एमपी में और बाकी आधा हिस्सा राजस्थान में है
वैसे भवानी मंडी रेलवे स्टेशन राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित है लेकिन इसका कुछ हिस्सा एमपी में आता है.
इस रेलवे स्टेशन में जब ट्रेन खड़ी होती है तो इसका इंजन एमपी में तो बोगियां राजस्थान में खड़ी रहती हैं.
इस स्टेशन में टिकट लेने के लिए राजस्थान में खड़े होना पड़ता है, लेकिन टिकट देने वाला क्लर्क एमपी में बैठता है.
यह रेलवे स्टेशन पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के अंतर्गत आता है.
इस रेलवे स्टेशन पर एक फिल्म भी बन चुकी है, जिसका नाम 'भवानी मंडी टेसन' है.
लोकेशन बोर्ड देखकर यात्री हैरान हो जाते हैं, इसके एक ही प्लेटफॉर्म पर राजस्थान और एमपी के बोर्ड लगे हैं
ये एक छोटा रेलवे स्टेशन है, जहां लगभग 50 ट्रेनें रुकती है