31 अगस्त से बंद हो जाएगा BSNL का सबसे सस्ता प्लान, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा
BSNL का 1 रुपये वाला 30 दिन वैलिडिटी प्लान 31 अगस्त 2025 को बंद हो रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि BSNL का ARPU 50% तक बढ़ाया जाए और नेटवर्क सुधार के लिए नए टावर लगाए जा रहे हैं.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 29, 2025 06:59 PM IST
BSNL का 1 रुपये वाला 30 दिन वैलिडिटी प्लान 31 अगस्त 2025 को बंद हो रहा है.
यह ऑफर आजादी ऑफर के तौर पर सिर्फ नए यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था.
प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और 100 SMS की सुविधा दी गई.
इस हिसाब से यूजर्स को कुल 60GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है.
ऑफर केवल 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच नया BSNL सिम लेने वालों को मिला.
पुराने यूजर्स इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते.
BSNL ने यह ऑफर यूजर बेस बढ़ाने के लिए शुरू किया था.
TRAI रिपोर्ट के अनुसार, BSNL और Vi के लाखों यूजर्स हाल में नेटवर्क बदल चुके हैं.