Vistaar News|फोटो गैलरी|आगरा नहीं एमपी के इस शहर में बनने वाला था ताजमहल, ‘गेटवे ऑफ साउथ इंडिया’ के नाम से है मशहूर
आगरा नहीं एमपी के इस शहर में बनने वाला था ताजमहल, ‘गेटवे ऑफ साउथ इंडिया’ के नाम से है मशहूर
Burhanpur City: बुरहानपुर ताप्ती नदी के किनारे स्थित है. ये अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए जाना जाता है. ये शहर 500 साल से भी ज्यादा पुराना है. यहां असीरगढ़ का किला है, जिसे दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार या गेटवे ऑफ साउथ इंडिया कहा जाता था.
Written By विनय कुशवाहा
|
Last Updated: Sep 11, 2025 05:37 PM IST
1 / 8
दरगाह-ए-हकीमी, मुस्लिम बोहरा समुदाय का विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है
2 / 8
मुगलकाल में शहर में जल आपूर्ति के लिए खूनी भंडारे का निर्माण किया गया जो विश्व प्रसिद्ध है.
3 / 8
बुरहानपुर ताप्ती नदी के किनारे स्थित है. ये अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए जाना जाता है. ये शहर 500 साल से भी ज्यादा पुराना है.
4 / 8
मुगल बादशाह शाहजहां की पत्नी मुमताज की मृत्यु के बाद यहीं दफनाया गया था और आगरा से पहले यहीं ताजमहल का निर्माण किया जाना था.
5 / 8
गुरुद्वारा बरी साहिब, यहां गुरुनानक देव ठहरे थे
6 / 8
यहां स्थित जामा मस्जिद, भारत की खूबसूरत इमारतों में से एक है
7 / 8
बुरहानपुर कई चीजों के लिए बहुत फेमस है, जिसमें सूती कपड़ा, मुगलई खाना, दरी और मावे की जलेबी.
8 / 8
यहां असीरगढ़ का किला है, जिसे दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार या गेटवे ऑफ साउथ इंडिया कहा जाता था.