Raipur में विराजेंगे चंदन की लकड़ी, पास्ता और सुई-धागे जैसी चीजों से बने ये 6 अनोखे गणेश, देखें तस्वीरें

रायपुर में इस बार गणेशोत्सव की तैयारियां बेहद खास नजर आ रही हैं. परंपरागत मिट्टी की प्रतिमाओं के साथ-साथ रायपूरा इलाके का यादव परिवार भगवान गणेश की ऐसी अनोखी प्रतिमाएं बना रहा है, जो अलग ही पहचान बटोर रही हैं.

ज़रूर पढ़ें