छत्तीसगढ़ के इस गांव में रिश्ता करने से घबराते हैं लोग, नाम सुन चौंक जाएंगे आप
छत्तीसगढ़ की पूरे देश में अपनी खूबसूरती, रीतिरिवाज और खान-पान के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां एक ऐसा गांव भी है, जिसका नाम लेने से खुद गांव के लोग कतराते हैं. इस गांव का नाम टोनाहीनारा है.
Written By
श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Aug 18, 2025 04:41 PM IST
छत्तीसगढ़ की पूरे देश में अपनी खूबसूरती, रीतिरिवाज और खान-पान के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां एक ऐसा गांव भी है, जिसका नाम लेने से खुद गांव के लोग कतराते हैं.
इस गांव का नाम टोनाहीनारा है, जो रायगढ़-जशपुर जिले में स्थित है. वहीं लोग अपने बच्चों का रिश्ता करना भी पसंद नहीं करते हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव का नाम लेने से उन्हे शर्मसार होना पड़ता है. लोग उनका मजाक उड़ाते हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ी बोली में ‘टोनही’ का अर्थ डायन होता है. यह शब्द एक तरह से ऐतिहासिक रूप से अंधविश्वास और उत्पीड़न से जुड़ा है.
वहीं टोनही शब्द का इस्तेमाल अक्सर गाली के तौर पर किया जाता है, जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है.
वहीं बुजुर्ग बताते हैं कि इस गांव का नाम करीब 70 साल पहले एक महिला की रहस्यमयी मौत के बाद पड़ा जिस पर जादू-टोना करने का संदेह था.