CG Tourism: बोटिंग से लेकर ट्रैकिंग तक… रायपुर के पास घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 7 जगहें, जानें कैसे पहुंचे
CG Tourism: अगर आप भी फरवरी के महीने में हल्की ठंड के बीच रायपुर के आसपास घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपके लिए सुंदर जगहे हैं. यहां आप बोटिंग से लेकर ट्रैंकिग तक का लुत्फ उठा सकते हैं. जानें उन जगहों के बारे में और वहां कैसे पहुंचे-
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Jan 27, 2026 06:05 PM IST
अगर आप भी फरवरी के महीने में रायपुर के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन 7 जगहों के बारे में जान लें-
अगर आपको झरने और धार्मिक स्थल पसंद हैं तो आपके लिए गरियाबंद जिला स्थित जतमई मंदिर अच्छा ऑप्शन है. यहां आपको जतमई माता के दर्शन और सुंदर झरने का आनंद मिलेगा. यह रायपुर से करीब 67 KM दूर है.
अगर आपको बोटिंग करना और पानी के पास का नजारा देखना है तो आप गंगरेल बांध जा सकते हैं. यह धमतरी जिले में है, जो रायपुर से करीब 85 KM दूर है. यहां आप फैमिली के साथ पिकनिक भी मना सकते हैं.
अगर एडवेंचर करने का मन है तो आपके लिए ओना-कोना अच्छी जगह है. यह बालोद जिले में है और रायपुर से करीब 106 KM दूर है. यहां आप अलग-अलग एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं.
अगर आपको सुंदर सड़क और प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाना है तो चिल्फी घाटी बेस्ट है. यह कवर्धा जिले में है और रायपुर से करीब 150 KM दूर है.
कवर्धा जिले में ही 'छत्तीसगढ़ के खजुराहो' के नाम से मशहूर भोरमदेव मंदिर भी है. यह रायपुर से करीब 140 KM दूर है.
आपको प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाना है तो आप वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बारनवापारा जा सकते हैं. यह बलौदाबाजार जिले में है और रायपुर से करीब 100 KM दूर है. यहां नाइट स्टे के लिए खूबसूरत रिसॉर्ट भी हैं.
छत्तीसगढ़ के 'शिमला' के नाम से मशहूर मैनपाट भी घूमने के लिए अच्छा ऑप्शन है. यहां सालभर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.