CG News: साल में एक बार खुलता है मां लिंगेश्वरी का यह चमत्कारी मंदिर, खीरा चढ़ाने से मिलती है संतान की खुशखबरी

Mata Lingeshwari Temple: छत्तीसगढ़ में एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जो साल में सिर्फ एक बार ही खुलता है. इस मंदिर में खीरा का प्रसाद चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती है. संतान की खुशखबरी पाने के लिए यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. जानिए इस साल यह मंदिर कब खुलेगा और मंदिर को लेकर क्या मान्यता है.

ज़रूर पढ़ें