Vistaar News|Chhattisgarh-gallery|Chhattisgarh Travel News: गुलाबी ठंड में घूमने का बना रहे प्लान? नोट कर लें छत्तीसगढ़ की ये बेस्ट जगह
Chhattisgarh Travel News: गुलाबी ठंड में घूमने का बना रहे प्लान? नोट कर लें छत्तीसगढ़ की ये बेस्ट जगह
CG Winter Tourism: छत्तीसगढ़ में ठंड में घूमने के लिए मैनपाट, बस्तर क्षेत्र (चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपात), चिरमिरी, और बिलासपुर के आसपास के झरने जैसे कई खूबसूरत जगहें हैं.
Written By श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Oct 26, 2025 03:42 PM IST
1 / 8
छत्तीसगढ़ में ठंड में घूमने के लिए मैनपाट, बस्तर क्षेत्र (चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपात), चिरमिरी, और बिलासपुर के आसपास के झरने जैसे कई खूबसूरत जगहें हैं.
2 / 8
मैनपाट को 'छत्तीसगढ़ का शिमला' कहा जाता है और यहां तिब्बती संस्कृति का अनुभव भी मिलता है. वहीं बस्तर में आप कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान और दंतेश्वरी मंदिर जैसी जगहें देख सकते हैं.
3 / 8
मैनपाट- इसे 'छत्तीसगढ़ का शिमला' कहा जाता है और यह अपनी हरियाली, बौद्ध मठों और तिब्बती संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. यहां टाइगर प्वाइंट और फिश प्वाइंट जैसे खूबसूरत नजारे भी हैं.
4 / 8
चिरमिरी - कोरिया जिले में स्थित यह एक सुंदर पर्यटन स्थल है, जो झरनों और हरियाली से भरा है. यहां आपको ऐतिहासिक मंदिर और स्थानीय संस्कृति देखने को मिलेगी.
5 / 8
बिलासपुर के झरने - ठंड के मौसम में औरापानी, चंदानी, भैंसझार, खोंधरा और दलहा पहाड़ जैसे झरने पिकनिक के लिए बेहतरीन जगहें हैं.
6 / 8
चित्रकोट जलप्रपात - जगदलपुर के पास स्थित, यह भारत का 'मिनी नियाग्रा फॉल्स' कहलाता है. इसकी विशालता और नौका विहार का अनुभव बहुत ही अद्भुत है.
7 / 8
गंगरेल डैम - धमतरी में स्थित, इसे 'मिनी गोवा' भी कहते हैं और यह पिकनिक के लिए एक लोकप्रिय स्थान है.
8 / 8
तीरथगढ़ जलप्रपात - बस्तर में स्थित यह सीढ़ीनुमा झरना लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है.