नए साल पर कम बजट में लेना चाहते है प्रकृति का मजा? आपके लिए परफेक्ट है छत्तीसगढ़ का ये टूरिस्ट स्पॉट
New Year Trip 2026: अगर आप भी अपना न्यू ईयर प्रकृति के बीच मनाना चाहते हैं, तो बिलासपुर आपके लिए आपके लिए परफेक्ट है. यहां खुटाघाट, भैंसाझार, कोटा बांध, खोंधरा नेचर कैंप और दलहा पहाड़ जैसी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं.
हर कोई नया साल का जश्न प्रकृति के बीच, शांति और सुकून के साथ मनाना चाहता है. दूर-दराज इलाकों में जाने में काफी खर्च आता है.
अगर आप कम खर्च में शांत वातावरण और प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं तो बिलासपुर आपके लिए बेहतरीन विकल्प है.
यहां मौजूद बांध, जंगल, पहाड़ और नेचर कैंप सर्दियों में दोस्तों और परिवार वालों के साथ घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं.
बिलासपुर शहर से 30 किमी दूर हरियाली, पानी और खुले नज़ारों के बीच स्थित खुटाघाट बांध न्यू ईयर पिकनिक के लिए शानदार ठिकाना है.
शहर से 20 किमी दूर स्थित भैंसाझार बांध में न्यू ईयर डे ट्रिप के लिए बेस्ट है. यहां आप अपने परिवार के साथ पिकनिक सेटअप कर सकते हैं.
फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए बकोटा बांध परफेक्ट जगह है. यहां चारों ओर फैला पानी और खुला आसमान इसकी सुंदरता और बढ़ा देता है.
अगर आप नए साल पर नेचर का मजा लेना चाहते हैं तो जंगल के शांत वातावरण, प्राकृतिक जल स्रोत और खूबसूरत रास्तों के खोंधरा नेचर कैंप बेहतरीन विकल्प है.
बिलासपुर का कोपरा जलाशय पक्षी प्रेमियों के लिए घूमने का बेस्ट डेस्टिनेशन है. सर्दियों के मौसम में पक्षियों की वजह से यहां का नज़ारा और भी मनमोहक हो जाता है.