कैंपिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन! खूबसूरत सनसेट से लेकर सुहाने सनराइज तक, रायपुर से सिर्फ 70 KM दूर है ये जगह
Raipur Trip Camping Destination: गुलाबी ठंड का लुत्फ उठाने के लिए अगर आप भी कोई परफेक्ट डेस्टिनेशन ढूंढ़ रहे हैं तो रायपुर से सिर्फ 70 KM दूर एक ऐसी जगह है, जहां खूबसूरत सनसेट से लेकर सुहाने सनराइज तक और मजेदार कैंपिंग का मजा ले सकते हैं. महासमुंद जिला स्थित कोडार डैम इसके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Nov 23, 2025 10:53 AM IST
रायपुर से करीब 70 KM दूर एक ऐसी जगह है, जहां आप गुलाबी ठंड में कैंपिंग का मजा ले सकते हैं.
यह जगह है महासमुंद जिला स्थित कोडार डैम, जो बेहद ही खूबसूरत है.
यहां सनसेट से लेकर सनराइज तक... प्रकृति के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.
यहां के प्राकृतिक नजारे आपका मन मोह लेंगे. साथ ही आप कैंपिंग भी कर सकते हैं.
यहां आप टेंट में स्टे कर सकते हैं और सनसेट से लेकर सनराइज तक का लुत्फ उठा सकते हैं.
इसके अलावा आप बोटिंग भी कर सकते हैं.
सर्दियों में यहां रात के समय कैंप के बाहर बॉन फायर का आनंद भी ले सकते हैं.
यहां सुबह से लेकर रात तक के नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.