बिलासपुर में मालगाड़ी और मेमू ट्रेन की टक्कर में कई लोगों की मौत, दहला देंगी हादसे की तस्वीरें
Bilaspur Train Accident: हादसे में करीब 15 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. वहीं, 8 लोगों की मौत की भी जानकारी है.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां मेमू ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जमकर भिड़ंत हुई है.
हादसा इतना भयानक था कि मेमू पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी पर सामने मौजूद मालगाड़ी पर चढ़ गया.
इस हादसे में 8 यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है. तो वहीं वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
बता दें कि, कोरबा से बिलासपुर जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन लाल खदान के पास रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गई.
हादसे में करीब 15 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. वहीं, 2 लोगों की मौत की भी जानकारी है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. इसके अलावा रेलवे अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू ट्रेन का हादसा दोपहर 3.45 से 4.10 के बीच हुआ.
रेल हादसे के बाद इस रूट पर आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. वहीं, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.