छत्तीसगढ़ का ‘शिमला’, जहां बहता है उल्टा पानी, नहीं देखी होगी ऐसी खूबसूरती
भारत एक ऐसा देश है जो चारों तरफ प्राकृतिक सौन्दर्य से घिरा हुआ है. यहां की नदियां, पहाड़, पेड़-पौधे, झरने एक अलग ही पहचान देते हैं. वहीं भारत के छतीसगढ़ राज्य में एक ऐसा हिल स्टेशन जगह है, जहां पानी उल्टा बहता है. इस तस्वीर में देखिए रहस्यमयी जगह की खूबसूरत नजारे.
अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो एक बार इस जगह में घूमने के लिए जरूर आएं.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित मैनपाट स्थान को इसकी खूबसूरती और ठंडे मौसम के कारण छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. यहां का वातावरण शांत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है.
यह स्थान ऊंचे पहाड़ों, घने जंगलों और हरे-भरे मैदानों से घिरा हुआ है. प्राकृतिक प्रेमियों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा पर्यटन स्थल है.
मैनपाट में एक ऐसी जगह है जहां पानी ऊपर की ओर बहता दिखाई देता है और देखने में अद्भुत लगता है.
पानी का उल्टा बहना वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह एक प्रकार का ऑप्टिकल इल्यूजन हो सकता है.
मैनपाट का तापमान साल भर ठंडा और सुहावना बना रहता है. यह गर्मियों में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है.
यहां तिब्बती शरणार्थियों द्वारा बनाया गया एक बौद्ध मठ भी है. यह स्थान तिब्बती संस्कृति और अध्यात्म का अद्भुत संगम है.
यहां फिश पॉइंट, टाइगर पॉइंट जैसे स्थल बेहद सुंदर हैं. प्राकृतिक दृश्य फोटोग्राफरों को खासा आकर्षित करते हैं.
यह स्थान ट्रैकिंग, कैम्पिंग और नेचर वॉक के लिए मशहूर है. यहां की पहाड़ियां एडवेंचर लवर्स को खूब पसंद आती हैं.
मैनपाट में रहने वाले स्थानीय लोग अपनी पारंपरिक संस्कृति को आज भी जीवित रखते हैं.
मैनपाट में ही एक ऐसा स्थान है जहां की जमीन दलदल है. वहां की जमीन पर चलने से हल्का कंपन महसूस होता है. इस स्थान का नाम जलजली है.
मैनपाट न केवल एक पर्यटन स्थल है, बल्कि छत्तीसगढ़ की शान है. यह जगह हर उम्र के लोगों को कुछ खास अनुभव देती है. यह प्राकृतिक सौन्दर्य छत्तीसगढ़ को अलग पहचान देती है.