Chhattisgarh Formation Story: क्या है छत्तीसगढ़ बनने की कहानी?
Chhattisgarh Formation Story: छत्तीसगढ़ पहले MP का हिस्सा था, लंबे समय से अलग राज्य की मांग थी. 1990 के बाद राजनीतिक और कई संगठनों ने आंदोलन को बल दिया. 14 जनवरी 1998 को अटल बिहारी ने अलग राज्य का बनाने का ऐलान किया.
Written By
श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Nov 01, 2025 09:14 AM IST
छत्तीसगढ़ पहले MP का हिस्सा था, लंबे समय से अलग राज्य की मांग थी
1990 के बाद राजनीतिक और कई संगठनों ने आंदोलन को बल दिया
14 जनवरी 1998 को अटल बिहारी ने अलग राज्य का बनाने का ऐलान
2000 में मध्यप्रदेश विधानसभा ने विभाजन प्रस्ताव को मंजूरी दी
2000 में संसद में बिल पारित हुआ,राज्य गठन का रास्ता साफ हुआ
अगस्त 2000 में राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ राज्य अधिनियम पर हस्ताक्षर किए
31 अक्टूबर 2000 को अजीत जोगी के नाम पर लगी औपचारिक मुहर
1 नवंबर 2000 को भारत के नक्शे पर छत्तीसगढ़ नया राज्य जुड़ा
जोगी की ताजपोशी से छत्तीसगढ़ की राजनीति का नया अध्याय शुरू हुआ
1 नवंबर 2000 को अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री बने
रायपुर को राजधानी घोषित करने पर भी जमकर खींचतान मची