पहाड़, घने जंगल, नदी और 43 कॉटेज… ये है खूबसूरत नजारों वाला छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रिजॉर्ट

Chhattisgarh: अगर आप भी पहाड़, घने जंगल, नदी और रेत का मजा लेना चाहते हैं तो पहुंच जाइए छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रिजॉर्ट में. बालोद जिला स्थित तांदुला डैम के पास बने इस रिजॉर्ट में 43 कॉटेज हैं, जिनमें कई लग्जरी कॉटेज हैं. यहां वॉटर स्पोर्ट्स, मंदिर-झरने और कई सुविधाएं मिलती हैं.

ज़रूर पढ़ें