Chhattisgarh Shaktipeeth:छत्तीसगढ़ में हैं 52 शक्तिपीठों में से एक देवी का मंदिर, जहां नवरात्रि में लगती है भक्तों की भीड़

Chhattisgarh 52th shakti peeth: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नवरात्रि बड़ें धूमधाम से मनाई जाती है. वहीं आराध्य देवी माई दंतेश्वरी के मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है. ये माता के 52 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ है, जहां माता सती का दांत गिरा था. इसी कारण से मंदिर का नाम दंतेश्वरी पड़ा है.

ज़रूर पढ़ें