छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा जिला कौन सा है? 10 में से 9 लोग नहीं दे पाएंगे जवाब
Chhattisgarh smallest district: छत्तीसगढ़ को भारत का धान का कटोरा कहा जाता है. वहीं मध्य भारत में स्थित इस छत्तीसगढ़ में जिलों की कुल संख्या 33 है. वहीं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला सरगुजा है, जो खुद एक संभाग है. ऐसे में प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है? आइए जानते हैं.
Written By
श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Nov 12, 2025 02:00 PM IST
छत्तीसगढ़ को भारत का धान का कटोरा कहा जाता है. वहीं मध्य भारत में स्थित इस छत्तीसगढ़ में जिलों की कुल संख्या 33 है.
ये भारत का 9वां सबसे बड़ा राज्य होने के साथ अपनी संस्कृति, धरोहर, आदिवासी जनजातियों और खनिज संसाधनों के लिए जाना जाता है.
वहीं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला सरगुजा है, जो खुद एक संभाग है. ऐसे में प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है? आइए जानते हैं.
इसमें क्षेत्रफल की दृष्टि से गौरेल्ला-पेंड्रा-मरवाही छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा जिला कहलाता है. इसकी स्थापना भी 5 साल पहले हुई थी.
10 फरवरी, साल 2020 को बिलासपुर से हटकर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की स्थापना की गई.
वहीं 2011 की जनगणना के मुताबिक, इस जिले की आबादी 3 लाख 36 हजार 420 है. इस जिले को छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के रूप में जाना जाता है.
गौरेल्ला-पेंड्रा-मरवाही का मुख्यालय गौरेला और ये जगह धनपुर जैसे प्राचीन स्थल, बढ़िया क्वालिटी के चावल, जलवायु और अपने आदिवासी संस्कृति के लिए जाना जाता है.