शिमला-मनाली भूल जाइए! ठंड में घूम लें छत्तीसगढ़ के टॉप 6 टूरिस्ट प्लेस, यहां देखे नाम
CG winter tourist places: इस ठंड के मौसम में अगर आप प्रकृति के करीब घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो छत्तीसगढ़ के इन टॉप 6 पर्यटन स्थलों को कभी मिस मत करना. इन जगहों पर जाकर आपको शांति और घने जंगलों का अनोखा अनुभव मिलेगा.
Written By
श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Dec 15, 2025 02:23 PM IST
इस ठंड के मौसम में अगर आप प्रकृति के करीब घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो छत्तीसगढ़ के इन टॉप 6 पर्यटन स्थलों को कभी मिस मत करना.
धुड़मारास गांव में पर्यटकों को प्रकृति के बीच शांति, घने जंगलों का अनुभव मिलता है. यहां बम्बू राफ्टिंग और होम स्टे की सुविधा है.
विष्णु मंदिर- लाल ईंटों से बने इस मंदिर की ऊंचाई 70 फीट है. कहते हैं कि मंदिर का निर्माण लगभग एक हज़ार साल पहले छिंदक नागवंश के राजा ने कराया था.
हांदावाड़ा जलप्रपात - जगदलपुर का हांदावाड़ा जलप्रपात न सिर्फ छत्तीसगढ़ का बल्कि देश के सबसे बड़े जलप्रपातों में से एक है. घने जंगलों के इस वॉटरफॉल के नजदीक अब तक बहुत कम लोग पहुंच पाए हैं.
कांगेर वैली नेशनल पार्क - यहां बाघ, तेंदुआ, जंगली सुअर, हिरण, अजगर और विभिन्न पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. यह पार्क प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीवों के शौकिनों के लिए आदर्श स्थान है.
तामड़ा घूमर - बस्तर के खूबसूरत जलप्रपातों में से एक तामड़ा घूमर जलप्रपात, जहां पानी लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है. इस झरने के पास एक अलग ही सुकून मिलता है.
गंगरेल बांध - इसे मिनी गोवा कहा जाता है, क्योंकि यहां के पानी की लहरों पर मोटरबोट चलाना, वाटर स्पोर्ट्स और खूबसूरत वातावरण गोवा के समुद्र जैसा अनुभव मिलता है.