दिल्ली टू भोपाल… वंदे भारत में कितना लगता है किराया?
Vande Bharat: दिल्ली से भोपाल के लिए जाना बेहद आसान हो गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए सिर्फ 7 घंटे 36 मिनट में 708 KM का सफर पूरा हो रहा है. ऐसे में जानिए कि दिल्ली से भोपाल जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया कितना है. साथ ही इसकी टाइमिंग क्या है और यह हफ्ते में कितने दिन चलती है.
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Sep 06, 2025 06:35 PM IST
यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है. शनिवार को दिल्ली से भोपाल के लिए वंदे भारत ट्रेन नहीं चलती है.
दिल्ली के निजामुद्दीन से वंदे भारत दोपहर 2.40 पर रवाना होती है और रात 10.16 बजे भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचती है.
वहीं, भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 5.40 पर रवाना होती है और दोपहर 1.16 बजे दिल्ली पहुंचती है.
दिल्ली से भोपाल के लिए वंदे भारत का किराया दो श्रेणियों में बांटा गया है.
वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर के लिए किराया 3135 रुपए है.
इसके साथ ही खाने-पीने का भी शुल्क इसमें ऐड रहेगा.