दिल्ली टू भोपाल… वंदे भारत में कितना लगता है किराया?
रुचि तिवारी
वंदे भारत
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भोपाल के लिए गाड़ी संख्या 20172 वंदे भारत एक्सप्रेस चलती है. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है. शनिवार को दिल्ली से भोपाल के लिए वंदे भारत ट्रेन नहीं चलती है. दिल्ली के निजामुद्दीन से वंदे भारत दोपहर 2.40 पर रवाना होती है और रात 10.16 बजे भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचती है.वहीं, भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 5.40 पर रवाना होती है और दोपहर 1.16 बजे दिल्ली पहुंचती है. दिल्ली से भोपाल के लिए वंदे भारत का किराया दो श्रेणियों में बांटा गया है. दिल्ली से भोपाल के लिए वंदे भारत का किराया चेयर कार का किराया 1680 रुपए है. वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर के लिए किराया 3135 रुपए है. इसके साथ ही खाने-पीने का भी शुल्क इसमें ऐड रहेगा.