Vistaar News|फोटो गैलरी|बाप रे! छत्तीसगढ़ के इस किसान ने उगाई 6 फीट लंबी लौकी, लोग हुए हैरान, देखने वालों की लगी भीड़
बाप रे! छत्तीसगढ़ के इस किसान ने उगाई 6 फीट लंबी लौकी, लोग हुए हैरान, देखने वालों की लगी भीड़
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गाड़ाडीह गांव में किसान रमनलाल साहू के खेत में 6 फीट लंबी लौकी और सवा 3 फीट की बरबट्टी उगी है. जिसे देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
Written By श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Sep 03, 2025 04:04 PM IST
1 / 5
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक किसान की मेहनत और जैविक खेती का कमाल देख आप भी दंग रह जाएंगे.
2 / 5
रमनलाल साहू पहले परंपरागत धान की खेती करते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने जैविक खेती का रास्ता चुना.
3 / 5
पिछले आठ साल से जैविक खेती करने का ही नतीजा है कि आज उनके खेत से छह फीट की लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी उगी है.
4 / 5
गांव-गांव से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं. कई ग्रामीण तो यह कहते दिखे कि अब वे भी अपने खेतों में जैविक खेती का प्रयोग करेंगे.
5 / 5
बहरहाल, रमनलाल की आठ साल की मेहनत आखिर रंग लाई है. छह फीट की लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी ने न सिर्फ उनके परिवार का पोषण किया है.