3000 रुपये वाला टोल पास बनवाना है? जान लें हर जरूरी बातें
FASTag Annual Pass को आज NHAI ने लॉन्च किया है. यह ₹3000 में प्राइवेट व्हीकल्स (जैसे कार, जीप, वैन) को 200 टोल क्रॉसिंग्स या एक साल की वैलिडिटी मिलती है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 14, 2025 12:59 PM IST
1 / 8
वार्षिक फास्टैग पास को NHAI ने लॉन्च किया है. यह ₹3000 में प्राइवेट व्हीकल्स (जैसे कार, जीप, वैन) को 200 टोल क्रॉसिंग्स या एक साल की वैलिडिटी मिलती है.
2 / 8
ये पास आपके मौजूदा फास्टैग से लिंक होता है. टोल प्लाज़ा पर स्कैन होने पर हर क्रॉसिंग 200 ट्रिप्स की लिमिट से कटती है. 200 ट्रिप्स या एक साल पूरा होने पर ये नॉर्मल फास्टैग मोड में चला जाता है.
3 / 8
आप इसे NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट या Rajmarg Yatra ऐप से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. कुछ बैंक्स और पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म्स भी इसे ऑफर कर सकते हैं.
4 / 8
ये पास 15 अगस्त 2025 से शुरू होकर एक साल या 200 टोल क्रॉसिंग्स तक वैलिड है, जो पहले पूरा हो. इसके बाद दोबारा ₹3000 देकर रिन्यू कर सकते हैं.
5 / 8
पास की कीमत ₹3000 है. इसके अलावा मौजूदा फास्टैग के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं, बशर्ते वो एक्टिव हो. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को डिस्काउंट मिल सकता है.
6 / 8
इसे शुरु करने के लिए Rajmarg Yatra ऐप या NHAI वेबसाइट पर लॉगिन करें. व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और फास्टैग ID डालें, ₹3000 पेमेंट करें (UPI/कार्ड/नेट बैंकिंग), और वेरिफिकेशन के बाद पास 2 घंटे में एक्टिवेट हो जाएगा.
7 / 8
सिर्फ प्राइवेट, नॉन-कमर्शियल व्हीकल्स (कार, जीप, वैन) के लिए है. कमर्शियल व्हीकल्स (ट्रक, बस) के लिए नहीं है.
8 / 8
ये पास नॉन-ट्रांसफरेबल है और सिर्फ उसी व्हीकल के लिए वैलिड है जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक्ड है. दूसरे व्हीकल में यूज़ करने पर डीएक्टिवेट हो सकता है.