भूलकर भी Google पर ना सर्च करें ये चीजें, नहीं तो होगी मुश्किल
Google: आज टेक्नोलॉजी, सर्च इंजन और AI हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन ऑनलाइन की गई हर सर्च लॉग होती है और ट्रैक की जा सकती है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Jan 23, 2026 06:00 PM IST
भारतीय साइबर कानून काफी सख्त हैं, IT Act, IPC और UAPA के तहत संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की जांच होती है.
गलत या संवेदनशील चीजें सर्च करने भर से भी आप नजर में आ सकते हैं, भले ही आपने कोई गैरकानूनी काम न किया हो.
आतंकवाद या उग्रवाद से जुड़ी सर्च जैसे संगठन, प्रचार या भर्ती सामग्री, UAPA के तहत गंभीर कानूनी मुसीबत में डाल सकती हैं.
बच्चों से जुड़े यौन शोषण या आपत्तिजनक कंटेंट की सर्च बिल्कुल अवैध है, भारत में इस पर जीरो टॉलरेंस है और सजा बेहद सख्त होती है.
हैकिंग, ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध से जुड़े सवाल, साइबर सेल को आपराधिक इरादे जैसे लग सकते हैं.
बम, हथियार, विस्फोटक या 3D प्रिंटेड गन से जुड़ी जानकारी ढूंढना, केवल जिज्ञासा में भी किया गया तो गंभीर परेशानी बन सकता है.
ड्रग बनाने, बेचने या डार्क वेब मार्केट से जुड़ी सर्च, नारकोटिक्स और साइबर कानूनों के तहत ट्रैक की जाती हैं.
आधार, पैन, पासपोर्ट जैसे फर्जी दस्तावेज बनाने या खरीदने की जानकारी, पहचान धोखाधड़ी है और यह भारत में अपराध माना जाता है.
AI और ChatGPT जैसे टूल भी अवैध सवालों को ब्लॉक करते हैं, इसलिए इन्हें गुप्त या सुरक्षित जगह समझने की गलती नहीं करनी चाहिए.