Photos: पापा का हाथ थाम मंडप पहुंचीं नुपूर सेनन, स्टेबिन बेन संग शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं
Photos: एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने उदयपुर में क्रिश्चियन वेडिंग की, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. दोनों की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आप भी देखें तस्वीरें-
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Jan 12, 2026 01:33 PM IST
नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी 2026 को शादी के बंधन में बंध गए हैं.
दोनों ने उदयपुर में क्रिश्चियन वेडिंग की है.
नुपुर सेनन अपने पिता का हाथ थाम कर मंडप तक पहुंची.
वहीं, सिंगर स्टेबिन बेन ने भी ग्रैंड एंट्री ली.
कपल ने अपनी शादी की फोटोज शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
कपल ने शादी के बाद एक-दूसरे के माथे को चूमा और किस किया.
कपल हो शादी और जीवन की नई शुरुआत के लिए हर कोई बधाई दे रहा है.
इस शादी में दिशा पाटनी, मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार भी शामिल हुए और जमकर मस्ती की.