Rise and Fall: धनश्री को साड़ी और बिंदी में देखने के लिए पवन सिंह ने मेकर्स से की अपील, जानिए क्या मिला जवाब
अश्नीर ग्रवीर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में कई बड़े एक्टर-एक्ट्रेसेस और यूट्यूबर्स पहुंचे हैं. शो में सभी कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन करने में लगे हुए है. इसी बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह शो में अपने एक बयान के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह अभी 'राइज एंड फॉल' शो में नजर आ रहें हैं. पवन अपने बयानों को लेकर वायरल होते रहते हैं. इस बार उन्होंने धनश्री को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसके लिए वो खूब वायरल हो रहें है.
पवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पवन धनश्री वर्मा को साड़ी और बिंदी में देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.
शो का एक क्लिप सामने आया है. क्लिप में पवन खडे हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं धनश्री और अरबाज पटेल काउच बैठे हुए हैं और धनश्री पवन से खुश रहने के लिए कह रहीं हैं.
इसमें पवन ने जवाब देते हुए कहा, 'इसलिए बोला एक बिंदी लगाने को लेकिन वो भी नहीं लगाया'. जिस पर धनश्री हंसते हुए नजर आ रही हैं.
वहीं पवन धनश्री के लिए शो के मेकर्स से साड़ी की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैडम के लिए, प्लीज रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि इनके लिए बिंदी लाई जाए.
आपको बता दें, पावन ने बताया कि धनश्री की आवाज सुनकर उन्हें अपनी पूर्व प्रेमिका की याद दिलाती है. पवन की पुरानी प्रेमिका का नाम अक्षरा सिंह से जोड़ा जाता है.
ये बात बोलकर पवन सिंह फंस गए हैं. अब फैंस फिर एक बार उनका नाम अक्षरा से जोड़ रहे है. उनका कहना है कि उन्हें अक्षरा की याद आ रही है.
वहीं इसे लेकर अरबाज और धनश्री का बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अरबाज धनश्री को पवन द्वारा फ्लर्ट करने को लेकर समझा रहे है, तो वहीं धनश्री कहती हैं कि उन्हें ये बात पता है और वो बस अनजान बन रही हैं.