Rise And Fall: धनश्री ने पावर स्टार पवन सिंह से क्यों मांगी माफी?
Rise And Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में पवन सिंह जब कंटेस्टेंट बनकर आए, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. अब उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया है. उनके जाने के बाद धनश्री वर्मा काफी ज्यादा इमोशनल लग रही हैं. ऐसे में धनश्री वर्मा पवन सिंह से माफी मागी हैं.
पिछले दिनों भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह राइज एंड फॉल रियलिटी शो से अलविदा ले चुके हैं.
शो में बिताए गए पवन सिंह के यादगार पलों को अब उनके फैंस सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. वहीं राइज एंड फॉल के मेकर्स भी उनके क्लिप्स को शेयर कर रहे हैं
मनीषा रानी ने आगे कहा कि पवन सिंह ने ब्लैक वाली बिंदी भी भेजी है और कहा है कि धनश्री को बोलना एक बार साड़ी पहनकर बिंदी लगाएं.
उन्होंने नाराज होते हुए कहा- कुर्सी पर कौन कहां बैठेगा, सीनियर-जूनियर का इतना फर्क तो दिखना चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि मुझे इतना बेकार लग रहा था कि मैं उठकर यहां से चला जाऊं.
मनीषा के इन बातों और पवन के इस मैसेज को सुनकर धनश्री वर्मा हंसने लगीं.
मनीषा बोलीं कि शो में आने से पहले मैंने उनको वीडियो कॉल किया था, तो पवन जी बोले कि धनश्री को बोल देना सारी ब्रांडेड साड़ियां मिलेंगी.
इसके बाद पवन सिंह कहते हैं कि ठीक है मैं ज़ीरो हूं. वैसे भी इश शो में पवन सिंह की क्या ही महत्व है.