Dharmendra Car Collection: लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन थे धर्मेंद्र, 18 हजार में खरीदी थी अपनी पहली कार, जानिए Fiat क्यों थी खास
Dharmendra Car Collection: अभिनेता धर्मेंद्र ने सालों से अपनी हर एक कार को संभाल कर रखा था. Fiat को लेकर उन्होंने कहा था कि एक दिन जिंदगी मुश्किल हुई, तो यह टैक्सी की तरह काम आ सकती है.
बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अपनी मशहूर फिल्मों के साथ-साथ उनकी कारों के कलेक्शन के लिए पहचाने जाते है. आइए हम आपकी कार कलेक्शन की एक झलक देखते है.
धर्मेंद्र ने अपनी पहली कार फिएट 1100 खरीदी थी. उन्होंने जिसे सिर्फ 18,000 रुपये में खरीदा था. उन्होंने इसे “beloved baby” कहा. ये कार उनके दिल के बहुत करीब थी.
ये एक 1,089 सीसी इंजन वाली क्लासिक फिएट थी. जो 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 36 bhp की पावर देती है. इसे धर्मेंद्र ने सालों लंबे समय से संभाल कर रखा है.
समय के साथ धर्मेंद्र की कार कलेक्शन और बढ़ता गया. उन्होंने अपने कलेक्शन में लग्जरी एसयूवी Range Rover Evoque शामिल की. इसकी कीमत लाखों में है.
इतना ही नहीं उनके पास एक Mercedes-Benz SL500 भी थी. ये एक क्लासिक लग्जरी स्पोर्ट्स कार है जो उनकी स्टाइल और एलिगेंस को बखूबी दर्शाती है.
धर्मेंद्र सालों से अपनी हर एक कार को संभाल कर रखा है. Fiat को लेकर उन्होंने कहा था कि एक दिन जिंदगी मुश्किल हुई, तो यह टैक्सी की तरह काम आ सकती है.
धर्मेंद्र की गाड़ियों की सूची उनकी जिंदगी की एक कहानी बयान करती है कि कैसे एक संघर्षशील इंसान जिसने बड़े मुकाम हासिल किए, लेकिन अपनी पहली कार की भावनात्मक कद्र कभी नहीं भूली.
जब हम धर्मेंद्र को याद करते हैं, तो इन गाड़ियों को देखना भी उनकी एक जिंदगी का जश्न है- उनकी मेहनत, सफलता, और वही सरल इंसानियत जो उन्हें हमेशा सबके दिल के करीब रखती थी.