Rise and Fall: धनश्री वर्मा और Anaya Bangar के बीच क्या है पुराना कनेक्शन? शो में हो गया खुलासा
Rise and Fall: अनाया बांगर पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी हैं. उन्होंने लड़का से लड़की बनने का साहसिक सफर तय किया. रियलिटी शो राइज एंड फॉल में उन्होंने अपनी कहानी खुलकर बताई है.
अनाया ने बताया कि मैं सरोगेसी के जरिए मां बन सकती हूं.
इस पर आकृति फिर पूछती हैं कि लोगों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, तो अनाया बांगर ने बताया कि मैसेज के जरिए लोग काफी प्यार देते हैं. साथ ही सपोर्ट भी कर रहे हैं.
शो के शुरुआती दिनों से ही अनाया बांगर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
इस बात पर धनश्री कहती हैं कि मैं जानती थी कि वो ऑल राउंडर कहेगी.
फिर अनाया बातचीत करते हुए कहती हैं कि हमारी और आपकी हिस्ट्री पहले से ही कनेक्टेड है. इतना कहने पर धनश्री चौंक जाती हैं और पूंछती हैं कि 'हमारी' लेकिन कैसे ?
जैसे ही अनाया बताती हैं कि मेरे पिता संजय बांगर इंडियन क्रिकेट टीम में कोच.. इतना कहते ही धनश्री तुरंत समझ जाती हैं.
वो आगे आकृति से बताती हैं कि लोग बिना जाने और बिना सोचे शादी करना चाहते हैं. मैसेज में लिखकर भेजते हैं कि शादी कर लो वरना खुद को मार दूंगा.
दोनों के बातचीत के बाद अर्जुन बिजलानी अनाया से पूछते हैं कि क्या आप भी आगे चलकर टीम ज्वाइन करेंगी ?
इसपर अनाया कहती हैं कि मैं अब भी खेल रही हूं. बाकी की कहानी बहुत लंबी है बाद में बताऊंगी.