Miss Universe 2025: स्टाइल क्वीन हैं मिस यूनिर्वस फातिमा बॉश, देखें खूबसूरत Photos
फातिमा 100 से ज्यादा कंटेस्टेंट को हराकर 47वीं मिस यूनिवर्स बन गई हैं. इस मौके पर मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केजर थेलविग ने उन्हें मिस यूनिवर्स 2025 का ताज पहनाया.
मैक्सिको की फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. ग्लैमरस फिनाले में उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर दुनिया भर की प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया.
फातिमा 100 से ज्यादा कंटेस्टेंट को हराकर 47वीं मिस यूनिवर्स बन गई है. इस मौके पर मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केजर थेलविग ने उन्हें मिस यूनिवर्स 2025 का ताज पहनाया.
मेक्सिको के तेपा में जन्मी फातिमा टबैस्को राज्य की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल कंपटीशन में हिस्सा लिया और इसी के साथ उन्होंने मिस यूनिवर्स विनर बनके इतिहास रच दिया है.
मिस यूनिवर्स इवेंट में उन्होंने अलग-अलग राउंड के दौरान ग्रेसफुल स्टाइल को रिप्रेजेंट किया. साथ ही इस दौरान वो सोशल मीडिया पर अपने लुक शेयर करती रहीं.
उन्होंने एक राउंड के दौरान अपने अटायर से मेक्सिको को रिप्रेजेंट किया. इसमें वो प्रेम, फूलों और सृजन की देवी, ज़ोचिक्वेट्ज़ल (पौराणिक देवी) से इंस्पायर ड्रेस वियर की थी.
एक पिच्चर में फातिमा ट्रांसपेरेंट फैब्रिक की बॉडी कॉन सीक्वेंस वर्क स्लिट ड्रेस वियर की है. इसके अलावा ग्लिटर हाई नेक, फिटेड सिल्हूट और हैंगिंग बीड्स स्ट्रैप इसे और भी रॉयल बनाते हैं.
फातिमा का ये लुक ओल्ड हॉलीवुड सिनेमा की याद दिलाता है. उन्होंने क्रीम कलर का शाइन फैब्रिक वाला बेस्ट फिटेड लॉन्ग स्कर्ट वियर किया है. साथ में वाइट कलर का फुल स्लीव क्रॉप टॉप पेयर किया है.
फातिमा ने अपने वेकेशन परफेक्ट लुक में भी फोटो तस्वीर शेयर की. जिसमे उन्होंने क्रोशिएट फिटेड लॉन्ग स्कर्ट और फिल स्लीव ब्रालेट टॉप वियर किया है, साथ में फेडोरा कैप कैरी की है.