New Year 2026 Release: ‘किंग’ से लेकर ‘गलवान’ तक, 2026 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएंगी ये 7 फिल्में, देखें लिस्ट
2026 Movie Releases: New Year 2026 Releases: साल 2026 में बॉलीवुड की कई मच अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. इस लिस्ट में हर एक जॉनर की धमाकेदार फिल्में शामिल हैं.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की खासी सफलता के बाद अब इसका दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रहा है. 'धुरंधर: पार्ट 2 – रिवेंज' 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
संजय लीला भंसाली की नई फिल्म 'लव एंड वॉर' साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे. ये 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी.
2020 भारत-चीन के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित सलमान खान स्टारर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने आ रही है. फिल्म में चित्रांगदा सिंह लीड एक्ट्रेस हैं.
नितेश तिवारी की निर्देशन में बनी 'रामायण' एक दो-भागों वाली भव्य फिल्म होगी. ये फिल्म दुनियाभर में IMAX में रिलीज की जाएगी. पार्ट 1 दिवाली 2026 में और पार्ट 2 दिवाली 2027 में रिलीज होगी.
'एनिमल' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद इस साल 'एनिमल पार्क' रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म एनिमल के पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिखाई गई कहानी को पूरा करेगी.
देशभर में 'मिर्जापुर' सीरीज को मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बाद अब ये बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. 'मिर्जापुर: द फिल्म' में एक बार फिर कालीन भैया और गुड्डू पंडित नजर आएंगे.
शाहरुख खान की सबसे चर्चित और मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'किंग' साल 2026 में थिएटर पर रिलीज होने रही है. फिल्म में SRK के अवतार ने सभी को चौंका दिया है.