‘मेरे नाम से उनका घर…’ Yuzvendra Chahal ने धनश्री वर्मा के आरोपों पर दिया जवाब
Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो 'राइज़ एंड फॉल' में नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले धनश्री वर्मा ने चहल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं चहल ने अब उन तमाम आरोपों पर अपना जवाब दिया है.
जब से धनश्री वर्मा राइज़ एंड फॉल शो में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची हैं, तब से वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर रही हैं.
शो में पिछले दिनों धनश्री वर्मा ने युजवेन्द्र चहल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने शादी के दो महीने के बाद ही युजवेंद्र को रंगे हाथों पकड़ा था.
वहीं धनश्री के इन आरोपों पर चहल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं स्पोर्ट्सपर्सन हूं और चीट नहीं करता हूं.'
आगे उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई 2 महीने में ही धोखा देता है तो क्या शादी इतनी लंबी चलती? मेरे लिए वो चैप्टर खत्म हो गया है. मुझे कोई लेना-देना नहीं है.
युजी ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया हूं और दूसरों को भी ऐसा ही करना चाहिए.'
शादी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी और धनश्री की शादी साढ़े 4 साल तक चली लेकिन, अभी भी कुछ लोग उस चीज को पकड़े हुए हैं.
चहल ने बताया कि अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है तो वो ये करते रहेंगे. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
आगे उन्होंने कहा मुझे ये फीलिंग आ रही है कि मैं बस आखिरी बार इसके बारे में बात कर रहा हूं. मेरे लिए चैप्टर क्लोज है. मैं इसके बारे में आगे बात नहीं करना चाहता हूं.
अंतिम में चहल ने बताया कि मैं अपनी आगे की जिंदगी पर फोकस कर रहा हूं.