Vistaar News|फोटो गैलरी|OTT Release: Maa से लेकर Maareesan तक… इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
OTT Release: Maa से लेकर Maareesan तक… इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार सीरीज और फिल्मों की बौछार होने वाली है! 19 अगस्त को स्टॉकिंग सामंथा, एक सच्ची कहानी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री, जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 20 अगस्त को रोमांटिक फिल्म द मैप दैट लीड्स टू यू अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 18, 2025 08:39 PM IST
1 / 8
इस हफ्ते ओटीटी पर कई धमाकेदार सीरीज और मूवी रलीज होने जा रही हैं.
2 / 8
19 अगस्त को स्टॉकिंग सामंथा डॉक्यूमेंट्री रिलीज होगी. यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है.
3 / 8
20 अगस्त को द मैप दैट लीड्स टू यू रोमेंटिक फिल्म रिलीज हो रही है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
4 / 8
21 अगस्त को पीसमेकर सीरीज का दूसरा सीजम जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है. इसमें जॉन सीना लीड रोल में नजर आएंगे. इस सीरीज का पहला सीजन 2022 में आया था.
5 / 8
22 अगस्त को काजोल स्टारर हॉरर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म को सिनेमाघरों में शानदार रिसपॉन्स मिला था. यह फिल्म अपनी बेटी को बचाती मां की कहानी को दिखाती है.
6 / 8
22 अगस्त को ही तमिल फिल्म मारेसन भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में फहाद फासिल लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
7 / 8
कोरियन ड्रामा बोन एपेटिट, योर मेजेस्टी 23 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है. यह एक रोमेंटिक ड्रामा है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
8 / 8
भारत का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजम भी इस हफ्ते से शुरु हो रहा है. यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. इस शो को लंबे समय से सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं.