सिद्धार्थ-तमन्ना से लेकर लक्ष्य-अनन्या तक, 2026 में एक साथ नजर आएंगी ये शानदार जोड़ियां
साल 2026 में दर्शक कुछ अलग, ताजा और असरदार देखना चाहते हैं. इसे लिए फिल्ममेकर नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं और कई नई जोड़ियां लेकर आ रहे हैं.
नए साल पर पावर-पैक जोड़ी माने जा रहे सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी पहली बार 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' में नजर आने वाले हैं.
फिल्म 'पेड्डी' में राम चरण और जाह्नवी कपूर की शानदार जोड़ी साउथ सिनेमा का दमदार संगम है. इसे साल 2026 बहुप्रतीक्षित जोड़ी कहा जा सकता है.
यंग एनर्जी से भरपूर सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की जोड़ी भावनात्मक कहानी में रची बसी फिल्म 'दो दीवाने शहर में' में खूब जंचेगी.
आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की क्वर्की और स्पिरिट एनर्जी का मेल 'पति पत्नी और वो पार्ट 2' में नजर आने वाली है.
नए जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाई जा रही फिल्म 'चांद मेरा दिल' में लक्ष्य और अनन्या पांडे की फ्रेश जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी.
क्लासिक स्क्रीन प्रेजेंस वाली सिद्धांत चतुर्वेदी और तमन्ना भाटिया की जोड़ी साल 2026 में 'वी शांताराम' में अपना जल्वा देखाएगी.
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की चार्म से भरी ये जोड़ी, अनुराग बसु की अनटाइटल्ड म्यूजिकल फिल्म में धूम मचाने वाली है.