BIG Boss 19: क्या Tanya Mittal का घर एक महल जैसा है? वायरल तस्वीरों में देखिए सच्चाई
Big Boss 19: बिग बॉस रियालिटी शो में कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कॉन्टेस्टेंट बनकर भाग लिए हैं. वहीं शो में नजर आ रहीं तान्या मित्तल इन दिनों शो का चर्चित चेहरा बनी हुई हैं. शो में तान्या मित्तल आए दिन अपने लाइफस्टाइल को लेकर लोगों के बीच साझा करते हुए नजर आई.
तस्वीर में दिख रहा यह घर किसी और का नहीं बल्कि तान्या मित्तल का ही है.
हाल ही में,चल रहे शो के एक एपिसोड में तान्या ने अपने घर को 5-7 स्टार होटल और महल से तुलना की थीं. उन्होंने कहा था कि उनका घर इतना बड़ा है कि उसके सामने महल और लग्जरी होटल भी फीके पड़ जाते हैं.
उनके इतना कहने के बाद ग्वालियर का हर एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल के घर की तलाश करने लगा.
जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से लेकर ना जाने कहां-कहां के लैविश कोठियों को तान्या के घर का नाम दिए.
तान्या मित्तल ने जहां अपने घर को जन्नत, लग्जरी और हजारों वर्गफीट में फैला हुआ बताया था, वहीं लोगों ने उनका असली घर ढूंढ निकाला है.
तस्वीर में दिख रहा यह घर किसी और का नहीं बल्कि तान्या मित्तल का ही है.
तान्या ने बताया था कि उनके घर के हर एक फ्लोर पर 5-5 नौकर हैं और अनगिनत ड्राइवर हैं. 2500 स्क्वायर फीट पर बना एक कमरा सिर्फ उनके कपड़ों को रखने के लिए बना है. यहां तक कि उनके किचन में लिफ्ट भी है.
तान्या के बयान के बाद उनके घर की रियल तस्वीर जो वायरल हो रही उसमें कुछ भी लग्जरी चीजें देखने को नहीं मिल रहा है. अगर उनके पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट को भी देखा जाए तो उसमें कुछ भी लग्जरी नहीं दिखता है.
उनके घर में रखे सामान कोई लग्जरी नहीं दिखा.वे सामान वैसे ही थे जैसे सभी लोगों के घरों में रखे होते हैं.
शो में जहां उन्होंने अपने घर को कई वर्गफीट में फैला हुआ बताया था वहीं वायरल तस्वीर में उनका घर सिर्फ दो ही मंजिल का देखने को मिला. वायरल फोटो के बाद लोग उनके दावों पर खूब मजाक उड़ा रहे हैं.