Shweta Tiwari-Ronit Roy Reunion: 17 साल बाद एक साथ नजर आए श्वेता तिवारी और रोनित रॉय, स्टेज पर दिखा रोमांटिक अंदाज
इस मौके पर श्वेता तिवारी और रोनित रॉय ने अपने फेमस टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के टाइटल ट्रैक पर स्टेज परफॉर्म भी किया.
स्टार परिवार अवार्ड्स ने हाल ही में अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाई है. इस अवसर पर टीवी जगत के कई यादगार पल देखने को मिले.
इस मौके पर श्वेता तिवारी और रोनित रॉय ने अपने फेमस टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के टाइटल ट्रैक पर स्टेज परफॉर्म भी किया.
स्टार प्लस ने दोनों के इस शानदार परफॉर्मेंस की क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी, जो अब तेजी से वायरल हो रही है.
फैंस के लिए ये पल सबसे भावनात्मक रहा. इतना ही नहीं इसने उन्हें सीधे 2000 के दशक के यादगार पलों में पहुंचा दिया.
इस परफॉर्मेंस में श्वेता ने लाल रंग का गाउन पहना हुआ था, जो न केवल स्टाइलिश लग रहा था बल्कि शो की थीम से भी जुड़ा हुआ था.
दोनों सितारों ने स्टेज पर अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से दर्शकों को प्रेरणा और अनुराग के बीच के रोमांटिक पलों को फिर से जीने का मौका दिया.
दोनो का शो ‘कसौटी जिंदगी की’ पहली बार 2001 में स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था और 2008 तक करीब 7 साल चला था.
शो में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाया था. वहीं रोनित रॉय ने ऋषभ बजाज के किरदार में एंट्री की, जो एक यादगार जोड़ी बनी.